देश की राजधानी दिल्ली के कड़कड़डूमा इलाके में एक मॉल में आग लग गई है। मिली जानकारी के अनुसार ये आग कड़कड़डूमा के आदित्य मॉल में गुरुवार सुबह लगी। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
मौके पर फिलहाल दमकल की 8 गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। आग किस वजह से लगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है। फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नही हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1308976539904757761?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1308976539904757761%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.lokmatnews.in%2Findia%2Fdelhi-fire-breaks-out-at-aditya-mall-in-karkardooma-eight-fire-tenders-reached-at-spot-b408
गौरतलब है कि दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा शहर में बुधवार की शाम एक दवा कंपनी के परिसर में भीषण आग लगने की खबर आई थी। इस आग को दमकल की 17 गाड़ियों की मदद से तीन घंटे बाद बुझाया जा सका.
ये आग नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 59 में स्थित दवा बनाने वाली कंपनी जुबिलेंट लाइफ साइंस के परिसर में लगी। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कंपनी में काम कर रहे लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई।