दिल्ली सरकार ने एक ताजा गाइडलाइन जारी करते हुए दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए नई जानकारी प्रस्तुत की है. डीडीएमए के द्वारा जारी किए गए नए आदेश उन सब लोगों पर लागू होंगे जो शहर में कर्फ्यू और सप्ताह के अंत के 2 दिन में लगने वाले लॉकडाउन में बाहर निकलने वाले हैं.

Delhi Epass दिल्ली में बाहर निकलने वालों के लिए नया Guideline किया गया जारी, नया E-Pass का सिस्टम करेगा काम

डीडीएमए के द्वारा जारी किए गए नए गाइडलाइन के अनुसार जिन लोगों को भी इलेक्ट्रॉनिक पास यीशु किया गया है और जो लोग इस बात के जरिए अनिवार्य सेवा प्रदान करने वाले व्यवस्था से जुड़े लोग हैं उनके लिए अब यह इलेक्ट्रॉनिक पास रात्रि कर्फ्यू और सपा के अंत में लगने वाले 2 दिन के लॉकडाउन में भी मान्य रहेगा.

 

दिल्ली में अगर किसी भी कारणवश आपको निकलना पड़ता है तो आपको दो तरह के इलेक्ट्रॉनिक पास जारी किए जा सकते हैं.

पहला जो आपके किसी खास कार्य के लिए ही जारी किया गया हो जैसे कि आप रेलवे यात्रा करने जा रहे हैं या किसी अन्य जरूरी कार्य के वजह से आपको कहीं यात्रा करना पड़ रहा हूं. इस प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक पास की वैधता केवल जारी किए गए वजह तक के लिए ही होगी अगर आपको दोबारा किसी कारणवश फिर से निकलना पड़ा तो आपको दोबारा से 5 लेने की जरूरत पड़ेगी.

Online Epass Mandatory For Travel From Delhi To Noida, Gurugram; Up,  Haryana Govt Issue New Guidelines, Government News, Et Government

दूसरा अगर आप किसी आवश्यक या अनिवार्य सेवा से जुड़े हुए व्यक्ति हैं तो आपको अलग इलेक्ट्रॉनिक पास जारी किया जाएगा जो कि आपको पूरे कर चुके दरमियान वैध रहेगा और आप इस दरमियान कर्फ्यू में भी अपनी सेवाओं को देने के लिए बाहर जा सकते हैं इसमें स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े हुए कर्मियों के साथ साथ कूरियर और डिलीवरी बॉय और अन्य अनिवार्य सेवा से जुड़े हुए लोग आएंगे


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *