महिलाओं को मिला उपहार
भाई दूज के अवसर पर डीटीसी ने महिलाओं को तोहफा दिया है। जी हां, महिलाओं को आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो यह सुनिश्चित करने के लिए आज दिल्ली की सड़को पर डीटीसी और क्लस्टर की सभी बसों को उतारा जाएगा।
खड़े होकर न करें सफर, कोरोना से बचाव जरूरी
हालांकि कोरोना के मध्यनज़र सभी नियमो जैसे की सामाजिक दूरी, मास्क लगाना आदि का पालन करना आवश्यक होगा। यात्रियों की भीड़ इक्कठी न हो इस बाबत भी इंतजाम किया जायेगा। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि बसों में सीटों की क्षमता के अनुसार ही यात्रियों को बैठना होगा। खड़े होकर सफर करने की अनुमति नहीं होगी।