दिल्ली के इन सड़क पर नया 2 लेन और.
रिंग रोड पर सराय कालेखां से डीएनडी तक आने वाले वाहन चालकों को जल्द जाम से राहत मिल जाएगी। यहां पर सराय कालेखां से बारापुला तक दो लेन की अतिरिक्त सड़क बनाई जा रही है। इसके बन जाने से सूर्य घड़ी से बारापुला पर चढ़ने वाले यातायात को अलग मार्ग मिल जाएगा।
DND जाने वालों को आसान हो जाएगा सफ़र.
अभी सराय कालेखां की ओर से डीएनडी, आश्रम व एम्स या डिफेंस कालोनी जाने वाले लोगों को एक ही मार्ग इस्तेमाल करना पड़ता है। इस कारण यहां जाम लग जाता है। यह अतिरिक्त लेन बन जाने से यहां से डिफेंस कालोनी, एम्स व सीजीओ कांप्लेक्स जाने वाले वाहन चालकों को अलग लेन मिल जाएगी और वे बिना जाम में फंसे सीधे सूर्य घड़ी से सीधे बारापुला पर चढ़ सकेंगे। यह मार्ग पीडब्ल्यूडी की ओर से बनवाया जा रहा है। इसका आधा हिस्सा बन गया है, जिस पर यातायात भी चल रहा है। आधे हिस्से पर अभी काम चल रहा है।
अगले महीने से शुरू हो जाएगी सेवा.
उम्मीद है कि अगले माह तक यह काम पूरा हो जाएगा। गौरतलब है कि महारानी बाग में बन रहे सब-वे के कारण बाटलनेक बनने पर इस मार्ग पर पीछे सराय कालेखां तक जाम लग जाता है। इसकी वजह से उन लोगों को भी परेशानी होती है जिन्हें बारापुला से होते हुए एम्स व डिफेंस कालोनी आदि को जाना होता है।