800 बोगियों की मांग की
दिल्ली में लगातार कोरोना बढ़ रहा है। पिछले एक महीने से स्तिथि में कोई सुधार न देख रेलवे बोर्ड ने सभी जोन से 800 बोगियों को भेजने की मांग की है। इस बाबत एनई रेलवे में करीब 250, पूर्वोत्तर रेलवे से करीब 100 कोविड कोच को दुरुस्त कर भेजने को हामी भर दी है। बता दें कि ये मांग उन जोनों में उपलब्ध covid कोच के आधार पर की गयी है।
यह है covid कोच की व्यवस्था
covid कोच के एक बोगी में 16 मरीज़ों की भर्ती की जाती है और उन्हें लेवल-1 हॉस्पिटल की सभी सुविधाएं दी जाती हैं। एक वातानुकूलित कोच भी होता है। मरीज़ के आराम से स्नान करने हेतू टायलेट को बाथरूम में बदला गया है। साथ ही पोस्ट कोविड कोच हैंड्सफ्री सुविधा भी प्रदान करता है। यानि कि फ्लश वाल्व, नल, दरवाजे की चिटकनी, टॉयलेट के बाहर स्थित वॉश बेसिन सबके लिए पैर का इस्तेमाल करना होगा। वायरस, बैक्टीरिया, फफूंदी एवं फंगस से बचने के लिए कोच में टाइटेनियम डाई ऑक्साइड की कोटिंग लगाई गयी है।