देश की राजधानी दिल्ली में अपना आशियाना बनाने का सपना रखते हैं तो डीडीए आवासीय योजना 2021 में आवदेन करने के लिए सिर्फ 5 दिन शेष हैं। ऐसे में अगर आपने अब भी डीडीए के 18,000 से अधिक फ्लैटों की इस योजना में आवदेन नहीं किया है तो सोमवार तक जरूर कर दें। आपकी जानकारी के लिए हम यहां पर बता रहे हैं कि दिल्ली विकास प्राधिकरण की आवासीय योजना 2021 में फ्लैटों की क्या कीमत होगी और आवेदन की अंतिम तारीख क्या होगी?
बता दें कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने अपनी 18,000 से अधिक फ्लैटों की विशेष आवास योजना 2 जनवरी को लान्च की थी। डीडीए की इस आवासीय योजना में बिक्री के लिए 18,335 से फ्लैट हैं। डीडीए के मुताबिक, इस स्कीम में सबसे सस्ता फ्लैट 8 लाख रुपये का है और सबसे महंगे फ्लैट की कीमत 1.73 करोड़ रुपये है। यह तीन बीएचके होगा। आवेदन सिर्फ आनलाइन ही किया जा सकेगा।
7 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे लोग
डीडीए की 18,000 प्लैटों की इस स्कीम के लिए आनलाइन ही आवेदन किया जा सकेगा और इसके आवेदन की अंतिम तिथि 7 फरवरी, 2022 है। 18,000 फ्लैटों मे से 205 उच्च आय वर्ग (HIG) हैं, 976 मध्यम आय वर्ग (MIG) के है। इसी तरह 11,452 निम्न आय वर्ग (LIG) के फ्लैट हैं और 5,702 फ्लैट जनता फ्लैट श्रेणी के हैं।
इन इलाकों में हैं फ्लैट
- रोहिणी
- नरेला
- वसंत कुंज
- द्वारका
- पश्चिम विहार
डीडीए की 18,335 फ्लैट के लिए लान्च स्कीम में कुछ फ्लैट पुराने लाट के भी बचे हुए हैं। 7 फरवरी को समाप्त होने जा रही इस स्कीम में चार श्रेणियों – उच्च आय समूह (HIG) फ्लैट, मध्यम आय समूह (MIG), निम्न आय समूह (LIG) और जनता फ्लैट के तहत बिक्री की जाएगी।
कितनी देना होगी पंजीकरण राशि?
डीडीए की इस आवासीय योजना में प्लैट की कीमत के आधार पर 10 प्रतिशत पंजीकरण की राशि आवेदन के साथ देनी होगी। यह राशि योजना में सफल आवंटियों की फ्लैट की कीमत में समाहित हो जाएगी, जबकि असफल आवंटियों को यह राशि वापस कर दी जाएगी।
यह भी जानिये
- जनता फ्लैट अथवा ईडब्ल्यूएस फ्लैट के लिए आवेदन अथवा पंजीकरण राशि 25,000 रुपये है, जबकि ऐसे फ्लैट की कीमत 8 लाख रुपये से लेकर 19 लाख रुपये तक है। कीमत साइज और लोकेशन के आधार पर तय की गई है।
- इसी तरह एलआइजी अथवा 1 बीएचके फ्लैट के लिए पंजीकरण राशि 1 लाख रुपये है। 1 बीचएचके फ्लैट की कीमत 23 लाख रुपये से लेकर 56 लाख की बीच है।
- 2 बीएचके के लिए आवे्दन करने पर 2 लाख रुपये पंजीकरण फीस देनी होगी। इन फ्लैटों की कीमत 66 लाख रुपये से लेकर 99 लाख रुपये के बीच है।
Please call me urgent
how to prosess to aply this form
Aapko ye news kaha se mila bhai ki vasant kunj me DDA flat available hai
Dwarka location me chahiye flat 9990792357