दिल्ली पुलिस ने अभी-अभी दो छिना झपटी करने वाले इस नेचर को गिरफ्तार किया है. यह लड़के मोटरसाइकिल से लोगों के मोबाइल पर और अन्य कीमती सामान भीड़भाड़ वाले इलाके से उड़ा ले जाते थे.
इस पूरे ऑपरेशन को एसीपी Gokalpuri ने अंजाम दिया है और उनकी टीम ने दो मोटरसाइकिल जो स्नैचिंग करने के लिए प्रयोग में लाए जाते थे इसके साथ ही एक चुराया हुआ मोबाइल फोन भी बरामद किया है. इनके पकड़े जाने से कई केस सॉल्व हो जाने का भी दावा दिल्ली पुलिस ने किया है.
https://www.instagram.com/p/CJ8KF_vn7eG/
Two desperate snatchers arrested by crack team of ACP Gokalpuri with a recovery of two motorcycles used in four snatching cases and a stolen mobile phone; Multiple cases worked out.