दिल्ली में अभी नहीं तो कहीं दिवाली मन रही है और ना ही कहीं पंजाब हरियाणा में पराली जल रही है फिर भी दिल्ली का वायु प्रदूषण का स्तर खराब है और यहां की हवा सांस लेने लायक नहीं है. दिल्ली में वायु प्रदूषण का मुख्य कारक हर तरीके से यहां पर वाहन लोन को अब प्रमुख माना जा रहा है.
दिल्ली सरकार इस समस्या से निजात पाने के लिए लगातार इलेक्ट्रिक गाड़ियों के उपयोग पर जोर दे रही है और इसमें दिल्ली सरकार ने अब तक निम्नलिखित उपाय किए हैं.
- नई इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीद पर सब्सिडी
- नई इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीद पर सुलभ लोन और कम ब्याज दर
- डिलीवरी और अन्य डे टु डे सेवाओं से जुड़े हुए वाहनों के फ़्लीट में इलेक्ट्रिक वाहनों शामिल करने हेतु नई नीति
- सार्वजनिक इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाना इत्यादि.
- अब दिल्ली में एक और नया अवसर आया है.
दिल्ली सरकार ने ₹6000 की सब्सिडी देकर 30,000 नए निजी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का फैसला किया है. इस नए फैसले से दिल्ली में इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट आम हो जाएगा.
इस नीति का व्याख्यान करते हुए बताया गया है कि राजधानी के अस्पताल मॉल थिएटर हाउसिंग सोसायटी इत्यादि में इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट उपलब्ध हो जाएगा और इसके लिए सरकार ने सिंगल विंडो प्रोग्राम शुरू किया है.
और भी दी गई है सहूलियत.
अगर आप यह चार्जिंग पॉइंट बैठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मात्र एक सिंगल विंडो प्रोग्राम से गुजरना होगा. और साथ ही साथ आपके बिजली बिल की दर भी मात्र ₹4.5 प्रति यूनिट ही ली जाएगी.
शुरू हो चुका है लगाना.
इस प्रोग्राम का लाभ उठाते हुए मुनिरका स्थित डीडीए फ्लैट में चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जा चुका है और उसके साथी पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में भी चार्जिंग स्टेशन को निजी तौर पर स्थापित किया जा चुका है.
आप भी कर सकते हैं आवेदन.
चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए आपको अपने क्षेत्र के बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनी से संपर्क करना होगा या उसके वेबसाइट पर जाकर आवेदन देना होगा इसके लिए आपको अपने बिजली कनेक्शन का उपभोक्ता है अकाउंट नंबर मुहैया कराना होगा इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए कंपनी आगे की प्रक्रिया शुरू कर देगी जिसमें आपको किस कंपनी का चार्जिंग स्टेशन लगवाना है का विकल्प भी मौजूद होगा.
तुरंत होगा काम और मिलेगी गारंटी.
आपके आवेदन के महज 1 सप्ताह के अंदर चार्जिंग स्टेशन लगाने वाली कंपनी को संपर्क करना होगा और 3 साल की गारंटी के साथ आपका चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल कर दिया जाएगा. अगर आप अपना यह चार्जिंग पॉइंट केवल निजी रखना चाहते हैं तो आप अपने घर के बिजली कनेक्शन का भी प्रयोग कर सकते हैं आप अगर इसे व्यवसायिक तौर पर दूसरे के वाहन चार्ज करके कुछ पैसे भी कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नए मीटर के कनेक्शन के साथ व्यवसायिक कनेक्शन भी दे दिया जाएगा.