दिल्ली में बिजली कंपनियां लगातार नई स्कीम लेकर आ रही है। लोगों का बिजली का बिल बचाने के लिए BSES ये स्कीम लेकर आई है। इस स्कीम की खासियत है कि इसमें आप पुराने एसी को Replace कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको कुछ चीजों को जरूर पूरा करना होगा। आज हम आपको एक ऐसी ही स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिजली की भी काफी बचत करती है।
AC Replacement Scheme में बदले जा सकते हैं केवल ये ब्रांड
- Daikin,
- Godrej,
- Hitachi,
- LG और
- Voltas
स्कीम के तहत मिल रहे हर AC की खासियत है कि ये बिजली बिल की बचत करने के लिए सबसे सही माना जाता है। इस स्कीम में सोसाइटी और कस्टमर दोने का फायदा होता है। ईस्ट और सेंट्रल दिल्ली के यूजर इस स्कीम का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। ये 5 स्टार रेटिंग के साथ आते हैं। कंपनी दावा करती है कि इससे 64% तक बिजली की बचत की जा सकती है।
किन यूजर्स को मिलेगा AC?
AC Replacement Scheme के तहत AC खरीदने पर आपको काफी फायदा होता है। लेकिन इसका लाभ प्राप्त करने के लिए आपका पुराना AC भी चलती कंडीशन में होना चाहिए। अगर कोई AC बिल्कुल खराब होगा तो इसका फायदा नहीं हो सकता है। साथ ही अगर आप इस स्कीम के तहत अपना पुराना AC Replace करना चाहते हैं तो आपके बिजली कनेक्शन का बिल पूरा भरा होना चाहिए। अगर आपने बिजली बिल नहीं भरा है तो आपको इसका फायदा नहीं मिलेगा।
कैसे उठा सकते हैं स्कीम का फायदा-
स्कीम का फायदा उठाने के लिए आपको नजदीकी बिजली दफ्तर में जाना होगा। बिजली दफ्तर में जाने के बाद आपको एक फॉर्म भरना होगा। इसी फॉर्म में आपको पुराने AC की जानकारी भी भरनी होगी। साथ ही इसमें आपको कनेक्शन के बारे में भी भरना होगा। बिजली दफ्तर में ही आपको फॉर्म के साथ बिजली का बिल भी लगाना होगा। साथ ही आपको आधार कार्ड भी अटैच करना होगा। याद रहे, नया AC भेजने से पहले बिजली कंपनी की तरफ से इंजीनियर आकर पुराना AC चेक करेगा।