पुरानी दिल्ली से बाड़मेर के बीच नई सुपरफास्ट ट्रेन चलेगी। delhi badmer superfast train
सप्ताह में दो दिन चलने वाली इस ट्रेन की शुरुआत 25 मार्च से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से होगी। बाड़मेर से यह 28 मार्च से चलेगी। इस ट्रेन के चलने से राजस्थान जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।
20488 नंबर की ट्रेन पुरानी दिल्ली से प्रत्येक शुक्रवार और मंगलवार को अपराह्न 03.40 बजे चलेगी।
अगले दिन सुबह साढ़े छह बजे यह ट्रेन बाड़मेर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 20487 नंबर की ट्रेन बाड़मेर से प्रत्येक सोमवार और बृहस्पतिवार को रात्रि 09.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12.35 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी। इसमें वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।
रास्ते में इसका ठहराव
- उतरलाई,
- बालोतरा,
- समदड़ी,
- लूनी,
- जोधपुर,
- मेड़ता रोड,
- डेगाना,
- मकराना,
- फुलेरा,
- जयपुर,
- गांधीनगर जयपुर,
- दौसा,
- अलवर,
- रेवाड़ी,
- गुरुग्राम तथा
- दिल्ली छावनी स्टेशनों पर होगा।