दिल्ली के आनंद पर्वत के पास न्यू रोहतक रोड के किनारे गुजरने पर आपको काशी का अनुभव होगा. यहां से गुजरने वालों की आंखें अब लगातार कुछ देर के लिए रुक रही हैं. दिल्ली के उत्तरी नगर निगम ने यहां पर रोड के किनारे आध्यात्मिक और धार्मिक पेंटिंग सजाया है.
गुजरते हुए दीवारों पर आप काशी विश्वनाथ की झांकी के साथ साथ मा गंगा की अविरल तस्वीरें. और संध्या की आरती को बखूबी देख कर मुड़ जाएंगे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पेंटिंग का अनावरण किया और उत्तरी नगर निगम के कोशिश की सराहना करते हुए कहा कि यह दिल्ली को सुंदरीकरण करने का एक अनूठा प्रयास रहा है इसके जरिए कई अन्य इलाकों में भी साफ सफाई के अभियान को नई गति दी जाएगी.