दिल्ली पुलिस ने किसान मार्च को लेकर फिर से अल्टीमेटम को ताजा जारी किया है और कहा है कि किसान अपने हाथ में कानून को ना लें.

 

 

किसान को स्पष्ट किया गया है कि वह अपने तय रूप से अलग ना जाए और नागलोई में ही रुक जाए अगर ऐसा नहीं करते हैं तो माना जाएगा कि उन्होंने कानूनों को अपने हाथ लिया है. इस बाबत पुलिस ने अब घेराबंदी भी कर दिया है.

Kisan Log दिल्ली पुलिस ने अल्टीमेटम देकर कर दिया हैं घेराबंदी, नागलोई से आगे ना जाए, मुकरबा चौक पर फ़ोर्स तैनात

वही दूसरे अपडेट में मुकरबा चौक चौक से भारी संख्या में किसान आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं इसी दरमियान पुलिस बल को भारी संख्या में भी तैनात कर दिया गया है मौके की तस्वीरें में आप साफ़ देख सकते हैं पुलिस बल की तैनाती.

Farmers Protest At Mukbra Chowk दिल्ली पुलिस ने अल्टीमेटम देकर कर दिया हैं घेराबंदी, नागलोई से आगे ना जाए, मुकरबा चौक पर फ़ोर्स तैनात

सारांश:

  • नांगलोई में ही रुके किसान, किसान तय रूट से अलग न जाए, पुलिस ने की घेराबंदी 
  • मुकरबा चौक में भारी तादाद में पुलिस तैनात, आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं किसान।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर