6 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर परेड के तैयारी के मद्देनजर रिहर्सल होनी है। गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड विजय चौक से शुरू होकर लालकिले तक जाएगी। परेड की रिहर्सल की तारीखों का ऐलान भी हो गया है, इसलिए दिल्ली यातायात पुलिस ने 17, 18, 20 और 21 जनवरी रिहर्सल के चलते रूट डायर्जवन किया है। परेड की रिहर्सल राजपथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक होगी।
प्रतिबंधित यातायात मार्ग
- राजपथ-रफी मार्ग
- राजपथ- जनपथ
- राजपथ-मान सिंह रोड
- राजपथ-सी-हेक्सागन
यहां पर 17 जनवरी से 21 जनवरी तक रोजाना यातायात सुबह से लेकर दोपहर 12 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
रूट इस प्रकार होगा
राजपथ पर परेड के निर्बाध आवागमन को सुगम बनाने के लिए राजपथ-रफी मार्ग, राजपथ-जनपथ तथा राजपथ-मानसिंह मार्ग तथा राजपथ-सी-हेक्सागोन पर 17 से 21 जनवरी तक सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक यातायात प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही विजय चौक से इंडिया गेट तक राजपथ भी यातायात बंद रहेगा।
इसके चलते विवेक किशोर, आइपीएस, संयुक्त पुलिस आयुक्त, यातायात नई दिल्ली) ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे धैर्य रखें और यातायात नियमों का पालन करें। वाहन चालकों से अनुरोध किया गया है कि वे धैर्य रखें, यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें। इसके साथ ही सभी चौराहों पर तैनात यातायात पुलिस कर्मियों के निर्देशों का पालन करें। लोगों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा से पहले रूट डायवर्जन पर जरूर ध्यान दें।
इन मार्गों को करें इस्तेमाल
उत्तर से दक्षिण और इसके विपरीत आवागन के लिए
• रिंग रोड यानी आश्रम चौक-सराय काले खां-आई.पी. फ्लाईओवर – राजघाट।
• लाजपत राय मार्ग-मथुरा रोड-भैरों रोड-रिंग रोड।
• अरबिंदो मार्ग – सफदरजंग रोड – कमल अट्टातुर्क मार्ग – कौटिल्य मार्ग – सरदार पटेल मार्ग – मदर टेरेसा क्रिसेंट – आरएमएल – बाबा खड़क सिंह मार्ग।
• पृथ्वी राज रोड-राजेश पायलट मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग-मथुरा रोड-भैरों रोड-रिंग रोड।
• बुरफखाना – आजाद बाजार – रानी झांसी फ्लाईओवर – पंचकुइयां रोड – हनुमान मूर्ति – वंदेमातरम मार्ग – धौलाकुआं
पूर्व से पश्चिम और इसके विपरीत आवागमन के लिए
• रिंग रोड-भैरों रोड-मथुरा रोड-सुब्रमण्यम भारती मार्ग-राजेश पायलट मार्ग-पृथ्वी राज रोड-सफदरजंग रोड-कमल अतातुर्क मार्ग-पंचशील मार्ग-साइमन बोलिवर मार्ग-ऊपरी रिज रोड/वंदेमातरम मार्ग। या
• रिंग रोड – आईएसबीटी – चंदगी राम अखाड़ा – माल रोड – आजाद पुर – रिंग रोड।
• रिंग रोड – भैरों रोड – मथुरा रोड – लोधी रोड – अरबिंदो मार्ग – सफदरजंग रोड – तीन मूर्ति मार्ग – मदर टेरेसा क्रिसेंट – पार्क स्ट्रीट – शंकर रोड – वंदेमातरम मार्ग।
पूर्व से दक्षिण पश्चिम दिल्ली, रिंग रोड – वंदेमातरम मार्ग और इसके विपरीत आवागमन के लिए
• मदर टेरेसा क्रिसेंट – पार्क स्ट्रीट – मंदिर मार्ग/बाबा खड़क सिंह मार्ग
• रिंग रोड – वंदेमातरम मार्ग – लिंक रोड – पंचकुइयां रोड या
• रिंग रोड – सरदार पटेल मार्ग – 11 मूर्ति – मदर टेरेसा क्रिसेंट – आर / ए आरएमएल – नार्थ एवेन्यू या बाबा खड़क सिंह मार्ग।
नार्थ ब्लाक और साउथ ब्लाक में काम करने वालों के लिए
• दक्षिण की ओर से
साउथ एवेन्यू-दारा शिकोह रोड- हुक्मी माई रोड- साउथ सनकेन रोड आरपी भवन से होते हुए नार्थ/साउथ ब्लाक तक पहुंचें।
• उत्तर की ओर से
नार्थ एवेन्यू-ब्रासी एवेन्यू-नार्थ सनकेन रोड आरपी भवन के माध्यम से और नार्थ / साउथ ब्लाक तक पहुंचें।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ऐसे जाए
साउथ से नई दिल्ली जाने वाले लोग धौला कुंआ, वंदे मातरम मार्ग, पंचकुईया रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, चेम्सफोर्ड रोड होकर पहाडग़ंज साइड नई दिल्ली रेलवे स्टेशन व मिंटो रोड होकर अजमेरीगेट साइड से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जा सकते हैं। पूर्वी दिल्ली से लोग बुलेवर्ड रोड, रानी झांसी फ्लाईओवर, झंडेवालां, डीबी गुप्ता रोड, शीला सिनेमा रोड होकर जा सकते हैं। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए रिंग रोड जा सकते हैं।