दिल्ली में एयरपोर्ट कस्टम्स ने पकड़े 108 आईफ़ोन

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कस्टम विभाग ने आईफ़ोन की तस्करी करने वाले आरोपियों को दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा। एयर कस्टम डिपार्टमेंट ने आईफ़ोन की तस्करी का एक अनोखे मामले का खुलासा किया है। एयरपोर्ट कस्टम्स ने तस्करों को उड़ान G84511 से तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया।

 

Delhi Airport Custom Operation दिल्ली एयरपोर्ट पर लाखों रुपए के 108 Iphone ले के आने वाले 2 यात्रियों के मोबाइल और कैश ज़ब्त, गिरफ़्तार

दुबई से दिल्ली कर रहे थे 40.74 लाख के 108 आईफ़ोन की तस्करी

दिल्ली में एयरपोर्ट कस्टम्स ने शुक्रवार को यानी 09/04/21 को 108 आईफ़ोन की तस्करी करते हुए आरोपियों को दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ लिया। उनसे एयरपोर्ट कस्टम्स वालो ने तस्करी के बारे में पूछताछ की। आरोपियों से पूछताछ के द्वारां पता चला की इन 108 आईफ़ोन की कीमत 40.74 लाख और पिछले तस्करी में इन आईफ़ोन की कीमत विदेशी मुद्रा में 53.71 लाख हैं। दिल्ली में एयरपोर्ट कस्टम्स ने दुबई से दिल्ली आने वाले दो भारतीय पैक्स को एयरपोर्ट पर उड़ान G84511 से गिरफ्तार कर लिया हैं।

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.