अब हटा ली गई हैं पाबंदियां
राजधानी दिल्ली में अब करीब सभी तरह की पाबंदियां हटा ली गई है। कल से प्राइमरी स्कूल भी शुरू हो जायेंगे और दफ्तरों को भी सौ फीसदी संचालन की अनुमति दे दी गई है। ग्रैप के चौथे चरण में लगाई गई पाबंदियों को भी हटा लिया गया है। वायु की गुणवत्ता में जाता सा सुधार के बाद यह सारे फैसले लिए गए हैं।
दिल्ली में प्रदूषण के कारण गर्मी भी बहुत बढ़ी, टूटा 13 साल का रिकॉर्ड
इसके अलावा दिल्ली में प्रदूषण के कारण गर्मी भी बहुत बढ़ी है। सोमवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस था। यानी कि नवंबर के महीने में इस तरह की गर्मी का रिकॉर्ड 2008 में दर्ज किया गया था। नवंबर में गर्मी ने 13 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। हवा की गुणवक्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया है। लोग धुंध और कोहरे के कारण भी परेशानी का सामना कर रहे हैं।
पाबंदियों को हटाने में हुई जल्दबाजी
लेकिन अभी भी पर्यावरणविद् सारी पाबंदियों को इस तरह हटाने के पक्ष में नहीं हैं। उनके मुताबिक लगाई गई इन सारी पाबंदियों के बाद ही हवा की गुणवक्ता ठीक हुई है ऐसे में अगर फिर से पंंदियों को हटा दिया जाता है तो हवा की गुणवक्ता फिर से खराब हो सकती है। प्रतिबंधों को अभी हटाना जल्दबाजी कही गई है।