परेशानियों का नहीं मिला निदान, उल्टा बढ़ गयीं
बिजली विभाग स्मार्ट मीटर के उपयोग के बाद बहुत तरह की परेशानी जैसे कि बिजली चोरी, गलत रीडिंग आदि जैसी परेशानियों का निदान होने का दावा करता है। लेकिन जन अधिकार संगठन ने अपनी जाँच में कुछ और ही पाया है। मगर बिजली निगम ने पाए गए इस तरह के किसी भी खामी से साफ़ इंकार कर दिया है।
गर्मी में मीटर से ज्यादा यूनिट आते हैं
जबकि जन अधिकार संगठन ने पाया कि चाहे आप बिजली का इस्तेमाल न भी करें पर ये मीटर चलते हैं। बजघेड़ा गांव में 12 घंटे एमसीबी बंद रखने के बावजूद भी स्मार्ट मीटर ने सात यूनिट का उछाल दिखा दिया। संगठन अध्यक्ष बीर सिंह बीरू के हवाले से कहा गया कि अधिक तापमान के कारण गर्मी में स्मार्ट मीटर से ज्यादा यूनिट आते हैं। लेकिन ये सर्दी में भी होने लगा है।