दिल्ली में झुग्गी वासियों के पुर्नवास की योजना पर तेजी से काम हो रहा है. इसी के तहत अब दिल्ली विकास प्राधिकरण 10 हजार फ्लैट बनाने जा रहा है. इस योजना पर काम शुरू कर दिया गया है और दिल्ली के छह स्‍थानों पर 10 क्लस्टर बनाए गए हैं. सभी पर मैपिंग का काम शुरू हो गया है और डीडीए के अनुसार इसी साल यहां पर 10337 फ्लैटों का निर्माण भी शुरू हो जाएगा. जिन छह स्‍थानों पर क्लस्टर बनाए गए हैं वे हैं रोहिणी, दिलशाद गार्डन, हैदरपुर, कालकाजी और जेलरवाला बाग क्षेत्र. जानकारी के अनुसार इन फ्लैटों का निर्माण पीपीपी मॉडल पर किया जा रहा है.

 

 

 

कितना है बजट

गौरतलब है कि कुछ ही समय पहले डीडीए ने अपना वार्षिक बजट पेश किया था जिसमें इन योजनाओं के लिए 2300 करोड़ रुपये का प्रावधान था. अब कालकाजी एक्सटेंशन में 3024 और जेलरवाला बाग में 1675 EWS घरों के निर्माण के लिए 30 करोड़ और 168 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में है. सूत्रों के अनुसार कालकाजी परियोजना का कुछ हिस्सा 28 फरवरी तक पूरा हो जाएगा वहीं जेलरवाला का भी काम जोरों पर है और यहां पर भी परियोजना का एक बड़ा हिस्सा 31 मार्च तक पूरा हो जाएगा.

 

Dda Flats दिल्ली के रोहिणी, दिलशाद गार्डन, शालीमार बाग, हैदरपुरी और कालकाजी में 10 हज़ार फ़्लैट फिर आया, सरकारी रेट पर बुकिंग

 

30 झुग्ग‌ियों पर पहले चरण का काम

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत झुग्गी बस्ती के लोगों का पुर्नवास करने के लिए फ्लैट निर्माण में डीडीए राज्य स्तर पर नोडल एजेंसी है. उल्लेखनीय है कि दिल्ली में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत 490 झुग्गी बस्तियों का पुर्नवास किया जाना तय किया गया है. जिसके बाद डीडीए ने अब तक 378 बस्तियों का निरीक्षण पूरा कर लिया है और इसके लिए योजना पर काम भी किया जा रहा है. वहीं अब तक 30 झुग्गी बस्तियों का चयन पहले चरण के लिए किया गया है. अब इन बस्तियों के लिए फ्लैट के निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है और जल्द ही ये काम पूरा कर लिया जाएगा. सूत्रों के अनुसार इस साल के अंत तक पहले चरण का काम काफी हद तक पूरा कर लिया जाएगा और बस्तियों का पुर्नवास भी शुरू कर दिया जाएगा.


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *