बिल्डर लोगों से पैसे ऐठने में जुटे हुए हैं
डीडीए ने आवासीय परियोजना के जरिए लोगों को घर मुहैया कराने की योजना बनाई थी। लेकिन इस प्रयोजना का लाभ उठाकर बहुत सारे बिल्डर अपनी चांदी करने में जुट गए हैं। जी हां, वो फ्लैट खरीदारों को बेवकूफ बनाकर उनसे पैसे ऐठने में जुटे हुए हैं।
दो आरोपियों की हुई गिरफ़्तारी, बाकियों की तलाश जारी
इस बाबत एरोसिटी द्वारका बहु-राज्य सहकारी समूह आवासीय सोसाइटी के पदाधिकारी फरीदाबाद निवासी रतन सिंह नेगी (39) और उसकी महिला साथी को बुधवार को गिरफ़्तार किया गया। साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
लाइसेंस मिलने का झूठा बहाना बना खरीदारों को फ़साया
उनपर आरोप है कि उन्होंने डीडीएस से लाइसेंस मिलने का झूठा बहाना बनाकर लगभग 250 निवेशकों से 29 करोड़ रुपये ले लिए। साथ ही आरोपियों ने केवल 6.75 करोड़ रुपये का ही इस्तेमाल परियोजना के लिए जमीन खरीदने में किया और बाकि पचा गए।