दिल्ली बल संरक्षण की नई पहल
कोविद से जान गवाने वाले माता-पिता के बच्चो के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी। अपने माता-पिता को खोने वाले या अस्पताल में भर्ती बच्चों की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया गया है। बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए दिल्ली आयोग ने यह फैसला लिया है की वह उन बच्चो का देगी जिनके माता – पिता इस महामारी से जूझ , जिनकी इस महामारी के कारन मृत्यु हो गयी है।
DCPCR ने किया हेल्पलाइन नंबर जारी
इसके लिए हमसे संपर्क करें:
1. एक परित्यक्त / खोए हुए / इंटोक्सिकेटेड बच्चे की रिपोर्टिंग करना।
2. बाल श्रम की रिपोर्ट करना।
3. बच्चों के खिलाफ शारीरिक / मानसिक / यौन हिंसा की रिपोर्ट करना
4. शिक्षा का अधिकार अधिनियम का उल्लंघन
5. बच्चों को किसी भी अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो निचे दिए गए नंबर पर रिपोर्ट किया जा सकता है
हेल्पलाइन: + 91-9311551393
ईमेल: dcpcr@hotmail.com