दिल्ली में देश का सबसे modern स्कूल हो रहा हैं तैयार

दिल्ली के मेहराम नगर इलाके में दिल्ली सरकार देश का सबसे अत्याधुनिक स्कूल (modern school) तैयार कर रही है। यहाँ पढ़ाई के साथ-साथ खेलों पर भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। इस स्कूल का नाम बीआर आंबेडकर स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (BR Ambedkar School of Excellence) होगा।

जानिए ओपनिंग date

देश का सबसे बड़ा मॉडर्न स्कूल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और इसे जुलाई तक बनाकर तैयार कर दिया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूल का निरीक्षण किया और कहाँ की इस स्कूल की इमारत का डिजाइन बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर किया गया है, इसमें बच्चों के लर्निंग प्रोसेस भी शामिल होगी।

जानिए इस मॉडर्न स्कूल की विशेषताएं

_Br Ambedkar स्कूल ऑफ एक्सीलेंस होगा देश का सबसे मॉडर्न स्कूल

_पढ़ाई के साथ-साथ खेल-खुद पर भी होगा पूरा ध्यान

_स्कूल में 55 क्लासरूम होंगे

_सभी तकनीकों संसाधनों से लैस 8 लैब होंगे

_स्कूल की इमारत को रेडिएंंट कूलिंग टेक्नोलाॅजी से बनाया जायेगा

_गर्मियों में कमरों का तापमान सामान्य से 8-10 डिग्री कम होगा

_स्कूल बिल्डिंग की छत पर बास्केटबाल, टेनिस और वॉलीबाल कोर्ट तैयार किया जाएगा

_स्कूल में वर्षा संचयन सिस्टम होगा

_स्कूल में 750 लोगों की क्षमता वाला एक सभागार होगा

_1000 लोगों के बैठने की क्षमता वाला ओपन एम्फी थिएटर होगा

_स्कूल में एक शानदार वर्ल्ड-क्लास सेमी ओलंपिक साइज़ स्विमिंग पूल भी होगा, जिसमे हीटिंग और कुलिंग फैसिलिटी मौजूद होंगी

Shikha KarnSenior Editor

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment

Cancel reply