दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोविड- 19 के मामलों में हो रही वृद्धि के बीच आज कोरोना वायरस के साउथ अफ्रीका वेरिएंट का पहला मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। डाक्टरों के मुताबिक 33 वर्षीय संक्रमित मरीज केरल का रहने वाला है। मरीज को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के स्पेशल वार्ड में रखा गया है।
जानकारी के मुताबिक मरीज कुछ दिनों पहले ही साउथ अफ्रीका से लौटकर भारत आया था। जिसके बाद व्यक्ति पर लगातार नजर रखी जा रही थी। आरटी-पीसीआर की जांच के बाद वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मरीज साउथ अफ्रीका वेरिएंट का पहला मरीज है।
वहीं इसके अलावा भारत में अन्य देशों से आए मरीजों में अलग प्रकार के वेरिएंट मिले हैं। जिसमें यूके वेरिएंट और ब्राजील वेरिएंट के कोरोना मरीजों की पुष्टि भी हो चुकी है। दिल्ली में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 368 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण की दर 0.59 फीसदी बताई जा रही है। स्वास्थय विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार से चौथे दिन भी मरीजों की संख्या 400 से अधिक मिली है।