citroen eC3 Electronic Car होगी लॉंच

citroen eC3 Electronic Car

citroen eC3 Electronic Car: आने वाले कुछ ही दिनों में फ्रांस की फेमस ऑटो मोबाइल कंपनी Citroen अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च करने की तैयारियों में जुट गई है। सिट्रोन कंपनी फ्रांस की ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में जानी-मानी कंपनियों में से एक है। यह कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च करने के लिए जी तोड़ मेहनत करके तैयारियों में जुट गई है। आने वाले वर्ष 2023 में सिट्रोन की नई इलेक्ट्रिक कार लांच होने की संभावनाएं जताई जा रही है। सिट्रोन कंपनी के ही C3 मॉडल के आधार पर यह कार बन रही है। कंपनी इसी कार का इलेक्ट्रिक वर्जन eC3 भारत में लॉन्च करेगी।

Citroen eC3 Electronic Car

सिक्योर कंपनी एवं प्लांट पर मालिकाना हक रखने वाले स्टेलेंटिस के सीईओ कार्लोस टवेरेस ने इस बात का खुलासा किया है कि कंपनी की आने वाली नई इलेक्ट्रिक कार eC3 वर्ष 2023 के शुरुआत में यानी की जनवरी माह में भारत में लॉन्च की जा सकती है। भारत की राजधानी दिल्ली में इंडियन ऑटो एक्सपो में दिखाने की सूचना सामने आई है। सिट्रोन आने वाली नई इलेक्ट्रिक कार उसी कंपनी द्वारा बनाई गई C3 की छोटी एसयूवी कार पर बेस्ड होगी। इस कार को आने वाले नए साल के शुरुआती महीनों में भारत में लाया जा सकता है। अभी हाल ही में फ्रांस की सिट्रोन कंपनी ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार eC3 का टीजर जारी किया है, और इस टीजर को लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है।

citroen eC3 Electronic Car की डिटेल जल्द आएगी सामने

eC3 कार के कार निर्माता के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक कार की जानकारी जल्द ही उनकी ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी और उनके ग्राहकों में भी शेयर कर दी जाएगी। इस कार की कीमत काफी कम होने का अनुमान जताया जा रहा है क्योंकि सिट्रोन कंपनी ने यह फैसला लिया है कि उनकी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को भारत में ही स्थानीय रूप से मैन्युफैक्चर किया जाए जिससे कि कार कम कीमत में ग्राहकों को मिले।

कम कीमत में लांच की जाएगी यह इलेक्ट्रॉनिक कार

बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों के चलते भारत में ईवी कारों की काफी डिमांड बढ़ने लगी है इसी बीच सभी कंपनियां इलेक्ट्रिक कारे बनाने में जुट चुकी है। लेकिन वही बात करें इलेक्ट्रिक कारों की कीमतों की तो 10 लाख से कम कीमत में इलेक्ट्रिक कारे मिलना बहुत ही मुश्किल है। चुंकि सिट्रोन कंपनी के सीईओ कार्लोस टवेरस ने कुछ दिनों पहले कहा था कि, “मध्यम वर्ग के लोगों के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को कैसे सस्ता बनाया जाए, यह सबसे बड़ी चुनौती है। ” कार्लोस के इस कथन से यह साबित होता है की सिट्रोन कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार को मध्यमवर्गीय लोगों के लिए बना रही है और यह बाकी इलेक्ट्रिक कारों की तुलना में काफी सस्ती होगी।

30 किलो वाट की क्षमता रखने वाली बैटरी

सिट्रोन कंपनी अपने इलेक्ट्रिक कार की कीमतों को कम करने के लिए भारत से ही रौ मटेरियल लेगी व भारत में अपनी कार का निर्माण करेगी, अंदाजा लगाया जा रहा है कि citroen की eC3 कार में लगभग 30 किलो वाट की क्षमता रखने वाली छोटी बैटरी देखने को मिल सकती है। बात करें बैटरी सामग्री कि तो कंपनी इसके लिए सक्षम स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं का इस्तेमाल कर सकती है।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment