Chhath puja in Delhi 2022: इस साल दिल्ली सरकार बड़े स्तर पर छठ महापर्व मनाने जा रही है। 30 और 31 अक्टूबर को छठ पूजा है। आज सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इस बार दिल्ली में 1100 छठ घाट बनाए जाएंगे।

 

इस बार हैं पुरा व्यवस्था

25 करोड़ रुपये दिल्ली सरकार खर्च करेगी। विशेष तैयारियां की हैं। टैंट, लाइटसाउंड सिस्टम, एलईडी स्क्रीनपीने का पानी, शौचालयसाफ-सफाई बिजली का बैकअप, एंबुलेंस समेत सब कुछ होगा। सीएम ने बताया कि 2014 में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, तब से छठ पूजा को भव्य तरीके से मनाया जा रहा है।

2014 में खर्च था आधा

2014 में 69 छठ घाटों पर सरकार 2.5 करोड़ रुपये खर्च करती थी। कोविड-19 महामारी के दौर में दो सालों तक पूजा धूमधाम से नहीं मनी । दिल्ली सरकार भी खास इंतजाम नहीं कर पाई। इस बार अच्छे से परिवार के साथ छठ पूजा मनेगी।

 

प्रतिबंध और अन्य जानकारी

सुरक्षा पर भी ध्यान रखा जाएगा। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। छठ मैया से प्रार्थना है कि सब खुश रहें। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अभी कोरोना की तीव्रता कम हुई है. लेकिन गया नहीं है। बिना मास्क चालान हटा दिया है। फिर भी लोग मास्क लगाकर रखें। अपनी सुरक्षा अपने हाथ है. बीमार होने पर कोई फायदा नहीं है।

Lov Singh

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे lov@gulfhindi.com पर

Leave a comment

Cancel reply