इंटरसेप्टर से वाहनों की गति रिकार्ड करती है
परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम यमुना एक्सप्रेस वे पर इंटरसेप्टर से वाहनों की गति रिकार्ड करती है। ऐसे में वाहनों के अधिक गति होने पर नज़र रखी जाती है और उनके चालान भी काटे जाते हैं।
हल्के वाहनों की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित है
बताते चले कि यमुना एक्सप्रेस वे पर हल्के वाहनों की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गयी है। लेकिन देखने में आता है कि कई चालक अपने वाहन 110 से 130 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच चलाते हैं। एआरटीओ प्रवर्तन प्रशांत तिवारी के हवाले से कहा गया है कि लॉकडाउन के बाद नियम तोड़ने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
अगले महीने इंटरसेप्टर से चालान काटे जाएंगे
ऐसे में परिवहन विभाग की ओर से यमुना एक्सप्रेस वे पर निर्धारित सीमा से ज्यादा गति में वाहन चलाने वालों से अगले महीने इंटरसेप्टर से चालान काटे जाएंगे। चालान ऑनलाइन भेजा जाएगा। बता दें कि बुलंदशहर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ और गौतमबुद्ध नगर में एक इंटरसेप्टर है।