सट्टेबाज़ी की लत के कारण कर्ज़ में डूब गया
दिल्ली के मदनपुर खादर निवासी दसवीं का आकाश गोस्वामी नामक छात्र अपनी सट्टेबाज़ी की लत के कारण कर्ज़ में डूब गया और कर्ज चुकाने के लिए चाकू की नोक पर लूटपाट करने लगा। शुक्रवार रात सेक्टर-20 थाना पुलिस ने उसे सेक्टर-18 के पास से गिरफ्तार किया।
जेल में भेजा गया आरोपी
बताते चलें कि पुलिस को सुचना मिली कि सेक्टर-18 निजी बैंक के पास वो लूट को अंजाम देने वाला है। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि आईपीएल मैच के दौरान सट्टेबाजी के चलते कर्ज में डूब गया और कर्ज उतारने के लिए चेन लूटने लगा। उसने स्वीकारा कि 27 नवंबर को थाना सेक्टर-20 क्षेत्र से एक महिला से सोने की चेन लूटी थी। बता दें कि उसे जेल भेज दिया गया है।