आईएसबीटी सराय काले खां जा रही थी बस
आगरा से आईएसबीटी सराय काले खां जा रही बस दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में पेड़ से टकड़ा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। घटना शनिवार तड़के तीन बजे हुई, जिसमें 12 लोग गंभीर रूप से घायल हैं और 10 लोगों को कुछ मामूली चोटें आयी हैं। सभी सभी गंभीर रूप से घायल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हैं।
चालक हुआ फरार, मामले की जाँच जारी
पुलिस के अनुसार वाहन चालक बिलखते यात्रियों को छोड़ फरार हो गया। बता दें कि पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) आर.पी. मीणा के हवाले से कहा गया है कि मामला दर्ज़ कर हादसे की जाँच की जा रही है। बस उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की थी।