BMW XM SUV

दमदार इंजन और बैटरी के साथ लांच हुआ BMW XM SUV

BMW XM SUV : मशहूर कार निर्माता कंपनी BMW ने भारत में अपनी BMW XM SUV लॉन्च कर दी है जिसमें स्पेशल फीचर्स के साथ सेफ्टी फीचर्स को भी ध्यान में रखा गया है। काफी लंबे समय के बाद जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपने इस प्रोजेक्ट को समाप्त करते हुए भारत में BMW XM SUV दो करोड़ 60 लाख रुपए की कीमत मैं मार्केट में उपलब्ध कराया है जिसकी डिलीवरी मई 2023 से शुरू होगी। ऐसे में लग्जरी कार के शौकीन लोगों को बीएमडब्ल्यू का यह नया वेरिएंट काफी पसंद आएगा जिसमें पावरफुल बैटरी और इंजन का प्रयोग किया गया है जो मात्र 4 सेकेंड में 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती हैं। एक तरफ यह कार स्पोर्टी लुक में आकर्षक डिजाइन के साथ कई महंगी SUV की होड़ में लगी हुई है । चलिए जानते हैं लग्जरी कार BMW XM SUV के फीचर्स और विभिन्न स्पेसिफिकेशन के बारे में ।

BMW XM SUV स्पीड और रेंज के मामले में सबसे बेस्ट

बीएमडब्ल्यू के इस नए एसयूवी वर्जन में कंपनी ने दमदार इंजन और बैटरी का प्रयोग किया है जहां यह लग्जरी कार अपने दमदार इंजन की मदद से मात्र 4 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल कर लेती हैं । यह कार इलेक्ट्रॉनिक वैरीअंट में एक बार फुल चार्ज करने पर 8 8 किलोमीटर का रेंज देती है। साथ ही में बीएमडब्ल्यू का यह एसयूवी वर्जन 270 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलने की क्षमता रखता है।

BMW XM SUV इंजन और बैटरी

M Twin Power Turbo Technology के साथ इस कार मै V8 Engine लगाया गया है जो 653 bhp की आउटपुट पावर और 800nm का टार्क जनरेट करता है। स्पेशल टेक्नोलॉजी से इसमें कई तरह के विविध मटेरियल से इंजन और बैटरी को ऐड किया गया है।

अगर इस कार की बैटरी की बात करें तो इसमें 25.7kw पावर गिलियम आयन बैटरी अंडर बॉडी में स्थित है जो एक बार चार्ज करने पर 88 किलोमीटर की प्योर इलेक्ट्रिक रेंज करने में सक्षम है

BMW XM SUV Features

बीबीएमडब्ल्यू कंपनी ने इस धमाकेदार कार में विशेष तरीके से फीचर्स का इस्तेमाल किया है जहां सेफ्टी और टेक्नोलॉज  करते हुए कंपनी ने छह एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), M डायनेमिक मोड (MDM) और विशेष डिजिटल फीचर्स का इस्तेमाल किया है साथ ही में परफॉर्मेंस कंट्रोल और पार्किंग ब्रेक जैसे एडवांस फीचर्स अपनी कार में शामिल किये है।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment