मेट्रो स्टेशन पर छूटा एक यात्री का लैपटॉप बैग चुराने के आरोप में दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट के स्पेशल स्टाफ ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान बापरौला के रहने वाले राम किशन (45) के रूप में हुई है। उसके पास से चोरी हुआ लैपटॉप, लैपटॉप बैग, चार्जर, कैलकुलेटर और बैग में रखे कुछ कपड़े और सामान भी बरामद कर लिया गया है।

डीसीपी (मेट्रो) जितेंद्र मणि ने बताया कि 20 जनवरी को पीयूष तिवारी नाम के एक युवक ने राजा गार्डन मेट्रो पुलिस स्टेशन में चोरी की ई-एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह लक्ष्मी नगर से मेट्रो में सवार हुए थे और फिर उन्होंने कीर्ति नगर से मेट्रो बदली थी। उसी दौरान कहीं पर उनका बैग छूट गया। बहुत तलाशने पर भी जब उन्हें बैग नहीं मिला, तो उन्होंने पुलिस कंप्लेंट की, जिसके आधार पर राजा गार्डन मेट्रो पुलिस स्टेशन में चोरी की एफआईआर दर्ज की गई। लोकल पुलिस के साथ-साथ मेट्रो यूनिट के स्पेशल स्टाफ की टीम को भी आरोपी की तलाश में लगाया गया।

Delhi Metro Chor Laptop दिल्ली मेट्रो में लैप्टॉप बैग ले कर सफ़र करते हैं तो याद रखे यह चेहरा और कारनामा, आपका लैप्टॉप रहेगा सेफ़

स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर अजय कुमार ने पीयूष द्वारा लिए गए पूरे रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगला, जिससे पता चला कि आरोपी चोरी के बैग के साथ द्वारका मेट्रो स्टेशन से बाहर निकला था। जांच में यह बात भी सामने आई कि आरोपी ने टोकन लेकर मेट्रो में यात्रा की थी। डीएमआरसी की मदद से टोकन की पंचिंग डीटेल्स और एंट्री-एग्जिट की भी जानकारी मिल गई, जिसके बाद मंगलवार को स्पेशल स्टाफ की टीम ने तिलक नगर मेट्रो स्टेशन पर ट्रैप लगाकर आरोपी को पकड़ लिया।

 

पूछताछ में पहले तो वह अपराध में अपना हाथ होने से इनकार करने लगा, लेकिन जब पुलिस ने उसे सीसीटीवी फुटेज दिखाई, जिसमें वह द्वारका स्टेशन पर लैपटॉप बैग लेकर जाता साफ नजर आ रहा था, तब उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। बाद में उनकी निशानदेही पर पुलिस ने करीब 45 हजार रुपए की कीमत वाला लैपटॉप और उसका बैग और बैग में रखा चोरी का अन्य सामान बरामद कर लिया।

 

 


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *