दिल्ली में आठ लेन के 35 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण अंतिम चरण में है. पूरे साडे 3.5 किलोमीटर की यह सड़क कई इलाकों को सिग्नल फ्री कर देगा और लोगों को घंटों जाम में फंसे रहने के बजाय घर या ऑफिस आने जाने में आसानी होगी.

Delhi: Barapullah Back On Track After Delay | Delhi News - Times Of India

बारापूला के तीसरे फेज में सराय काले खा से मयूर विहार तक एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है. इसके तैयार होते ही मयूर विहार से एम्स तक सारे 9 किलोमीटर रोड बिना सिग्नल का हो जाएगा लोगों को कहीं पर रुकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

Barapullah Flyover: Govt To Renegotiate Disputed Land - The Hindu

इस पूरे प्रोजेक्ट में यमुना नदी के मयूर विहार की और लगभग 500 मीटर और दूसरी जगह 290 मीटर दूरी का कोरिडोर का ढांचागत काम बाकी है जिसे जमीन मिलने की देनी थी जो कि अब पूरा कर लिया गया है और जल्द ही यह नया सिग्नल फ्री रोड आम लोगों के लिए सौंप दिया जाएगा.


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *