दिल्ली में आठ लेन के 35 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण अंतिम चरण में है. पूरे साडे 3.5 किलोमीटर की यह सड़क कई इलाकों को सिग्नल फ्री कर देगा और लोगों को घंटों जाम में फंसे रहने के बजाय घर या ऑफिस आने जाने में आसानी होगी.
बारापूला के तीसरे फेज में सराय काले खा से मयूर विहार तक एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है. इसके तैयार होते ही मयूर विहार से एम्स तक सारे 9 किलोमीटर रोड बिना सिग्नल का हो जाएगा लोगों को कहीं पर रुकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
इस पूरे प्रोजेक्ट में यमुना नदी के मयूर विहार की और लगभग 500 मीटर और दूसरी जगह 290 मीटर दूरी का कोरिडोर का ढांचागत काम बाकी है जिसे जमीन मिलने की देनी थी जो कि अब पूरा कर लिया गया है और जल्द ही यह नया सिग्नल फ्री रोड आम लोगों के लिए सौंप दिया जाएगा.