उसी बैंक के अधिकारी ने की शिकायत
दिल्ली में दिल्ली नागरिक सहकारी बैंक को चूना लगाने के आरोप में सतीश कुमार जिंदल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आर्थिक अपराध शाखा के ज्वाइंट कमिश्नर ओपी मिश्रा के हवाले से कहा गया है कि दिल्ली नागरिक सहकारी बैंक के अधिकारी ने इस बाबत शिकायत की।
जिस संपत्ति पर दिया गया लोन वह संपत्ति है ही नहीं
उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उनके लाजपत नगर ब्रांच से किसी सुरेंद्र कुमार नामक व्यक्ति को 500000 का लोन दिया गया है। उसने लोन लेने के लिए खानपुर की एक संपत्ति के पेपर का उपयोग किया था। यहां तक तो बात ठीक थी लेकिन बाद में पता चला कि उस तरह की कोई संपत्ति है ही नहीं।
पेपर की गलत जांच करने वाले सतीश कुमार जिंदल की हुई गिरफ्तारी
जांच की बात पता चला कि उन पेपर्स का वेरिफिकेशन मैनेजर सतीश कुमार जिंदल ने किया था। उसी के आधार पर फर्जी रिपोर्ट तैयार कर 500000 का लोन दे दिया था। जांच के बाद दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।