कोरोना को हराना साबित हो रहा मुश्किल
दिल्ली सरकार की कोरोना के चेन को तोड़ने की तमाम कोशिशें जारी हैं। अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने के साथ कोरोना टेस्ट में भी बढ़ोतरी की गयी है। छठ को देखते हुए भीड़ भाड़ इलाके में थोड़ी बहुत पाबंदियाँ भी लगाई जाएँगी।
इन्हें भी रहना होगा क्वारंटाइन
ऐसे में दिल्ली सरकार के द्वारा कोविड मरीज के संपर्क में आएं लोगों को भी क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि सरकार उन्हें साइलेंट कैरियर के रूप में देखती हैं। इसीलिए कहा गया है कि ऐसे लोगों की कोरोना जाँच निगेटिव आने तक उन्हें क्वारंटाइन ही रहना होगा।
रहेगी सर्विलांस टीम की नज़र
इस बाबत जिला सर्विलांस अधिकारियों को निर्देश दिया जा चूका है। अभी कांटेक्ट ट्रेसिंग जारी है। कोरोना मरीज़ के संपर्क में आए लोग क्वारंटाइन रहें और कही आवागमन न करें इस बात को सुनिश्चित करने के लिए सर्विलांस टीम तैयार है।