अपने हाँथ में एक एटीएम कार्ड लिए एक अनजान व्यक्ति आया
उत्तम नगर निवासी राम चंद्र प्रसाद ने पुलिस को दी गयी अपनी शिकायत में बताया कि एसबीआई आकउंट धारक राम चंद्र जब 22 नवंबर को एटीएम से पैसा निकलने गए तब होली चौक स्थित एसबीआई एटीएम में पैसा नहीं था। जिस कारण वो कोटक महेंद्रा के एटीएम में गए। तभी अपने हाँथ में एक एटीएम कार्ड लिए एक अनजान व्यक्ति आया और उन्हें बातों में उलझाकर एटीएम कार्ड बदल दिया।
एटीएम ब्लॉक करवा मामले की शिकायत की
राम चंद्र जब घर पहुंचे तो उन्हें ज्ञात हुआ कि उनके अकाउंट से 23 हज़ार रूपए उड़ा लिए गए हैं। पहला ट्रांजैक्शन 3 हजार रुपये का और इसके बाद 10-10 हजार रुपये के दो ट्रांजैक्शन किए गए थे। आनन फानन में उन्होंने अपना एटीएम ब्लॉक करवा मामले की शिकायत उत्तम नगर थाने में किया। मामले की जाँच की जा रही है।