गिरोह का सरगना पिंटू कुमार कब्जे में
ATM में अगर आप पैसे निकालने के लिए जाने वाले हैं तो आपको बिहारी सावधान रहने की जरूरत है। एक ऐसी गिरोह के बारे में पता चला है जो एटीएम कार्ड होल्डर में फेविक्विक लगाकर लोगों के मदद के बहाने उन्हें लूट लिया करते थे। इस मामले में तीन शातिर लोगों की गिरफ्तारी की गई है। गिरोह का सरगना पिंटू कुमार गौतमबुद्ध नगर का रहने वाला है। वहीं सैफ अख्तर और फैजान पटना बिहार के रहने वाले हैं, जो अब गौतमबुद्धनगर के चोटपुर गांव रहते हैं।
कैसे करते थे ठगी?
आरोपी ऐसे शातिर तरीके से लोगों के साथ ठगी करते थे जिसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। वह ऐसे लोगों की मदद करने पहुंचते थे जिन्हें पहले से ही मदद की जरूरत होती थी। ऐसी स्थिति में जब किसी को पहले से ही मदद की जरूरत हो और कोई मदद करने के लिए आए तो वह कभी ना नहीं कहता और बिना कुछ सोचे समझे, घबराहट में उसकी मदद ले ही लेता है। वह भी इसी तकनीक का इस्तेमाल करते थे।
होल्डर में डेबिट कार्ड फंसने के बाद जब लोग परेशान हो जाते थे तब यह मदद के लिए पहुंचते थे। तीनों आरोपी आसपास ही रहते थे और परेशान व्यक्ति के पास तुरंत पहुंच जाते थे। बातों ही बातों में उसका पिनकोड पता कर लेते थे फिर कार्ड बदलकर पैसे निकालकर फुर्र हो जाते थे। इसके अलावा इन्होंने एटीएम में अपना नंबर लिख रखा था, जिसपर कार्ड फंसने के बाद हड़बड़ी में लोग फोन भी कर देते थे।
यह बरामद हुआ आरोपियों के पास
आरोपियों के पास 30 हजार 500 रुपये, 20 डेबिट कार्ड, एक प्लास, दो चाकू, पांच फेविक्विक, फ्रॉड के लिए इस्तेमाल होने वाला कार और एक फोन बरामद किया गया है।