बेहतरीन फीचर के साथ मार्केट में लांच हुआ Apache का नया एडिशन

Apache 160 4V new edition

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS आए दिन अच्छी फीचर्स वाली गाड़ियां मार्केट में उपलब्ध कराती रहती है जिसने इस बार अपने सबसे खतरनाक मॉडल Apache को बाजार में पेश किया है। Apache का नया एडिशन जल्द ही मार्केट में लॉन्च होगा जिसको लेकर अभी से बहुत सारी वाहन निर्माता कंपनियों में हलचल मच गई । TVS अब अपनी गाड़ियों में माइलेज के साथ-साथ फैशन और डिजाइन भी उपलब्ध कराएगा जिसको लेकर कंपनी ने Apache के नए एडिशन को मार्केट में लॉन्च किया है जिसमें कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी आकर्षक डिजाइन के साथ-साथ माइलेज में अन्य गाड़ियों से बेहतर है ।

काफी अलग है Apache की नई बाइक

TVS मोटर ने वैसे तो Apache 160 4V को पुरानी अपाचे से मिलता जुलता बताया है लेकिन यह गजब की माइलेज देने वाली बाइक पुरानी अपाचे से कई मॉडिफिकेशन फीचर्स के साथ आती है। पुरानी अपाचे विशेष तौर पर एक निश्चित कलर कॉन्बिनेशन के साथ आती थी लेकिन नए एडिशन में अब Apache को सतरंगी और अन्य तरीके से डिजाइन किया गया है। वैसे तो इस नई एडिशन वाली बाइक की डिजाइन बिल्कुल पुरानी अपाचे जैसी ही है लेकिन इसमें लगे कुछ स्पेशल मॉडिफाइड फीचर्स आपके दो पहिया वाहन चलाने के अनुभव को बढ़ा देंगे।

बेहतरीन माइलेज के साथ लांच होगी Apache 160 4V

वैसे तो TVS बढ़िया माइलेज देने वाली सिंपल गाड़ियां बनाती है लेकिन नए अनुभव के साथ उन्होंने पहली बार Apache को लांच किया था जिसे मार्केट में भरपुर पसंद किया गया। Apache 160 4V बाइक पुरानी अपाचे से 2 गुना ज्यादा माइलेज देती है जिसमें स्पेशल इंजन पावर का इस्तेमाल किया गया है जो पेट्रोल की खपत में कमी लाएगी। साथ ही अपाचे की इस पावरफुल न्यू एडिशन वाली बाइक में यूनिक क्लच और स्पेशलाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो इस बजट की अन्य गाड़ियों में उपलब्ध नहीं है।

Lakhan Singh Panwar

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment

Cancel reply