एक मांग पर अभी तक सहमति नहीं है
हालांकि नर्सिंग यूनियन की लगभग सभी मांगों को सरकार और प्रबंधन ने स्वीकार कर लिया है लेकिन एक मांग पर अभी भी सहमति नहीं बन पा रही है जिसकी वजह से AIIMS nursing staff आज दूसरे दिन भी हड़ताल पर हैं।
वीडियो संदेश नर्सिंग यूनियन को पहुंचाया गया
एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने हड़ताल के कारण अस्पताल में भर्ती मरीजों को हो रही परेशानी के बाबत वीडियो संदेश नर्सिंग यूनियन को पहुंचाया गया। बताते चलें कि छठे वेतन आयोग के सिफारिशों की दिशा में काम किया जा रहा है लेकिन इस पर बात बनती नजर नहीं आ रही है।
कर्मचारियों की मांगे पूरी ना होने की सूरत में काम छोड़ दिया जाएगा
नर्सिंग यूनियन के अध्यक्ष ने 1 महीने पहले ही इस बाबत चेतावनी दे दी थी कि कर्मचारियों की मांगे पूरी ना होने की सूरत में काम छोड़ दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें मरीजों की चिंता है, लेकिन यूनियन की मांगे भी जायज है।