दिल्ली के महेंद्र पार्क इलाके की घटना
48 वर्षीय जहांगीरपुरी निवासी धर्मवीर साप्ताहिक बाजार में कपड़े की दुकान लगाकर अपना गुजरा करता है। उसने पुलिस थाने में तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज करवाया है। यह घटना नई दिल्ली के महेंद्र पार्क इलाके की है।
किसी तरह पुलिस को किया इन्फॉर्म
अपने बयान में उसने बताया कि वो शुक्रवार सुबह दूध लेने के लिए जा रहा था। तभी तीन युवक उसे रोककर 100 रुपया मांगने लगें। जब उसने पैसे नहीं होने की बात कही तो वो उसे पीटने लगें। उन्होंने उसे तब तक पीटा जब तक कि वो अधमरा न हो गया। किसी तरह उसने पुलिस को खबर किया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया।