एआरटीओ की लापरवाही के कारण गयी जानें
उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस वे के माइलल स्टोन 96 के समीप मथुरा के समीप एआरटीओ की लापरवाह रवैये के कारण आधा दर्जन पशुओं के साथ दो लोगों को अपनी जान से हाँथ धोना पड़ा और 12 लोग घायल भी हो गए।
वाहनों कर रहें थे चेकिंग
बता दें कि एक एआरटीओ सड़क पर गाड़ी खड़ी कर आगरा की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग करने में व्यस्थ थे तभी करीम नगर पश्चिम बंगाल से दिल्ली जा रही बस पहले से खड़ीं बसों के पीछे से आकर रुकी। बस के रुकते ही पशुओं से भरा कैंटर बस में घुस गया और बस डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरे साइड जा पहुंची।
एआरटीओ की गाड़ी हो गई फरार
इसी बीच मदद करने के बजाए एआरटीओ की गाड़ी वहां से फरार हो गई। हादसे में इन्द्रीश और कैंटर में सवार बागपत निवासी रविश की मौ” त हो गई।