भारत के टेलिकॉम सेक्टर में एक समय था जब देश में कई नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनियां थीं और सभी में तगड़ा कॉम्पिटिशन था और इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलता था। इसके बाद धीरे-धीरे कई कंपनियां इस सेक्टर से गायब हो गईं और (Airtel), जिओ (Jio), विआई (Vi) जैसी गिनती की कंपनियां बचीं। भारत संचार निगम लिमिटेड(BSNL) भी कई तो उसके पास 4G नेटवर्क नहीं है।
अब जब गिनती की कंपनियां बचीं तो उन्होंने लोगों को मनमाने दाम में सर्विस देना शुरू कर दिया। लेकिन भारत संचार निगम लिमिटेड(BSNL) और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) जैसी सरकारी कंपनियां अभी भी हैं जो ग्राहकों को कम दाम में बेहतरीन प्लान दे रही हैं। बीच में तो जब प्राइवेट नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनियों ने अपने प्लान काफी महंगे कर दिए तो कुछ हफ्तों के भीतर कई लोगों ने अपनी जियो, एयरटेल की सिम को बीएसएनएल में पोर्ट करा लिया था। यहां हम बात कर रहे हैं एमटीएनएल के 49 रुपये का प्लान की जिसमें ग्राहकों को 180 दिन की वैलिडिटी मिलती है।इस प्लान के बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को 60 लोकल मिनट और 20 STD मिनट्स दिए जाएंगे।कॉल चार्जेज की बात करें तो इसमें आधा पैसा प्रति सेकेंड और 1 पैसा प्रति सेकेंड की दर से चार्ज देना होगा।SMS चार्ज लोकल के लिए 0.50 पैसा, नेशनल के लिए 1.50 रुपये और इंटरनेशनल के लिए 5 रुपये है।बात करें आज की तारीख के सबसे जरूरी चीज डाटा की तो आपको 3 पैसा प्रति एमबी की दर से चार्ज देना होगा।
देखा जाए तो टेलिकॉम सेक्टर में Jio-Airtel-Vi-BSNL से कड़ी टक्कर रहती है वहीँ MTNL के इस प्लान में बहुत कुछ नहीं दिया जा रहा है लेकिन अगर 49 रुपये में 180 दिन की वैधता मिलने पर है तो प्लान बुरा तो नहीं कहा जा सकता है। बाकी की कंपनियां इस तरह का कोई प्लान उपलब्ध नहीं कर रही हैं। MTNL का ये प्लान यूजर्स को अपना नंबर लंबी अवधि तक चालू रखने की अनुमति देता है।