मामले में सुरेंद्र उर्फ़ सोनू नामक युवक गिरफ़्तार
10 नवंबर को नरेला के पास हुई चालीस लाख की लूट की गुत्थी सुलझाते हुए बुधवार को अपराध शाखा की टीम ने आरोपी को दरियापुर बवाना रोड, नरेला से धड़ दबोचा। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बीके सिंह के हवाले से कहा गया कि सुचना मिली थी कि लूट में सुरेंद्र उर्फ़ सोनू नामक युवक लिप्त था। जिसके बाद उसकी तलाश जारी थी।
यह था मामला
बता दें कि इस वारदात में पीड़ित का एक कर्मचारी शामिल था, जिसने पीड़ित की गाड़ी में कैश होने की सूचना दी थी। फिर आरोपी हलालपुर नहारी रोड पर दो राउंड फायरिंग कर कार में रखे रुपए लेकर फरार हो गए।
चोरी के पैसों से प्रेमिका को दिवाली गिफ़्ट देना चाहता था स्कोडा
बता दें कि गिरफ़्तारी के बाद आरोपी सोनू ने क़ुबूल किया है कि उसके पास लूट के करीब 40 लाख रूपए हैं। जिसमें से करीब 1 लाख वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर उड़ा चूका है और साथ ही वो अपनी गर्ल फ्रैंड को उन्ही पैसों से दीवाली पर स्कोडा गिफ्ट करने वाला था।