दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया
27 नवंबर की रात दिल्ली में दो बाइक पर पांच बदमाशों के द्वारा एक के बाद एक तीन लूटपाट की घटना की गई थी। तीनों को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि तीनों शाहदरा के निवासी थे।
डकैती लूट मारी और शेंधमारी जमकर करते थे
ये लोग पुलिस का खौफ नहीं खाते थे और डकैती लूट मारी और शेंधमारी जमकर करते थे। तीनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को 14 मामलों को सुलझाने में मदद मिली है। बता दें कि आरोपियों के पास से एक चोरी का APACHE MOTORCYCLE, दो पिस्टल और डकैती में यूज होने वाला एक FZ MOTORCYCLE बरामद किया गया है।