विदेशी निवेशकों की ओर से बेहतर निवेश के चलते निफ्टी ने 2022 में अब तक लगभग 4 फीसदी की बढ़त के साथ अपने जैसे वैश्विक इंडेक्सों को पीछे छोड़ दिया है।

इक्विटी बाजारों में जुलाई 2022 से विदेशी फंड की वापसी हुई है। वे 84,000 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार बन गए हैं। इस बीच ब्रोकरेज आईसीआईसीआई डायरेक्ट का मानना है कि भारत के लगातार बेहतर प्रदर्शन के कारण विदेशी निवेशकों की तरफ से निवेश का फ्लो मजबूत बना रहेगा। इसी बीच आईसीआईसीआई डायरेक्ट से 2023 के लिए 6 अच्छे शेयर चुने हैं, जो आपको अगले साल बढ़िया रिटर्न दे सकते हैं।

Bharat Forge

भारत फोर्ज को खरीदने की सीमा 875 रु से 900 रु दी गयी है। इसके लिए टार्गेट प्राइस रखा गया है 1,150 रुपये का। यानी इसमें अपसाइड पोटेंशियल है 30 फीसदी। वहीं इसके लिए स्टॉप लॉस 1330 रुपये का। स्टॉप लॉस का मतलब है कि आपको इस स्तर तक गिरने पर शेयर को बेच कर घाटा काट कर निकल जाना है। भारत फोर्ज के शेयर का 2022 में रिटर्न रहा है 26.23 फीसदी।

 

मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स)

मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज को खरीदने की सीमा 1610 रु से 1655 रु दी गयी है। इसके लिए टार्गेट प्राइस रखा गया है 2150 रुपये का। यानी इसमें अपसाइड पोटेंशियल है 30 फीसदी। वहीं इसके लिए है स्टॉप लॉस 1330 रुपये का। एमसीएक्स के शेयर का 2022 में रिटर्न रहा है 1.95 फीसदी।

Hindalco Industries

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज को खरीदने की सीमा 455 रु से 470 रु दी गयी है। इसके लिए टार्गेट प्राइस रखा गया है 590 रुपये का। यानी इसमें अपसाइड पोटेंशियल है 28 फीसदी। वहीं इसके लिए है स्टॉप लॉस 380 रुपये का। हिंडाल्को के शेयर का 2022 में रिटर्न रहा है -4.37 फीसदी।

 

LTI Mindtree

एलटीआई माइंडट्री को खरीदने की सीमा 4350 रु से 4450 रु दी गयी है। इसके लिए टार्गेट प्राइस रखा गया है 5800 रुपये का। यानी इसमें अपसाइड पोटेंशियल है 33 फीसदी। वहीं इसके लिए है स्टॉप लॉस 3620 रुपये का। कंपनी के शेयर का 2022 में रिटर्न रहा है -42.08 फीसदी।

Sun Pharma

सन फार्मा को खरीदने की सीमा 970 रु से 1000 रु दी गयी है। इसके लिए टार्गेट प्राइस रखा गया है 1260 रुपये का। यानी इसमें अपसाइड पोटेंशियल है 28 फीसदी। वहीं इसके लिए है स्टॉप लॉस 830 रुपये का। कंपनी के शेयर का 2022 में रिटर्न रहा है 16.71 फीसदी।

 

SBI

एसबीआई को खरीदने की सीमा 610 रु से 625 रु दी गयी है। इसके लिए टार्गेट प्राइस रखा गया है 790 रुपये का। यानी इसमें अपसाइड पोटेंशियल है 31 फीसदी। वहीं इसके लिए है स्टॉप लॉस 515 रुपये का। कंपनी के शेयर का 2022 में रिटर्न रहा है 28.41 फीसदी। ध्यान रहे कि लंबी अवधि के निवेश के लिए किसी भी कंपनी के बारे में पूरी रिसर्च कर के ही निवेश करना चाहिए। इससे लंबी अवधि में ठीक से रिटर्न कमाया जा सकता है। दूसरी बात कि आपको बाजार के उतार चढ़ाव से घबराने की जरूरत नहीं। कंपनी के साथ बने रहने से निवेश पर रिटर्न बेहतर मिल सकता है। निवेशकों को हमेशा कंपनी के बारे में आने वाली खबरों पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए।


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *