दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में लोगों के लिए दवाएं और इलाज मुफ्त है और कोरोना वैक्सीन भी बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी। दिल्ली में तीन जगह वेंकटेश्वर अस्पताल, जीटीबी अस्पताल और दरियागंज की डिस्पेंसरी में वैक्सीन का ड्राई रन किया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार एक दिन में एक लाख लोगों को वैक्सीन लगाने की तैयारी कर चुकी है। वैक्सीन सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों दी जाएगी और पहले चरण में 51 लाख लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है। सभी वैक्सीन सेंटरों को अस्पतालों के साथ जोड़ा गया है, ताकि अगर वैक्सीन का दुष्प्रभाव नजर आता है तो मरीज को तुरंत इलाज दिया जा सके।
स्वास्थ्य मंत्री ने शनिवार को दरियागंज स्थित डिस्पेंसरी में किए जा रहे कोविड वैक्सीन के ड्राई रन का मुआयना किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा पूरी दिल्ली में वैक्सीन देने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वैक्सीन के लिए दिल्ली में करीब एक हजार केंद्र तैयार करेंगे। दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में ड्राई रन किया गया है। मेरे इस दौरे का मकसद यह देखना था कि तीनों तरह के निजी, सरकारी और डिस्पेंसरी में ड्राई रन का सेटअप किस तरह करना है। उन्होंने कहा कि जब किसी को वैक्सीन दे दी जाएगी, तो उस व्यक्ति को आधे घंटे के लिए निगरानी में रखा जाएगा।