मई से हुआ आगाज
मई की शुरुआत होते ही उत्तर भारत में मॉनसून से पूर्व गतिविधियों ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। इसके चलते पंजाब’ हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश के साथ तेजी धूल भरी हवा का दौर भी शुरू हो गया है। मौसम विभाग की मानें तो इससे सप्ताह यानी 7 मई तक मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा।
इस साल मानसून रहेगा बेहतर
मौसम विभाग और स्काईमेट वेदर के अनुसार 2 दिन पहले जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण दिल्ली एनसीआर पंजाब और हरियाणा में तेज धूलभरी हवा के साथ साथ बारिश से होगी। वहीं पूर्व और मध्य भारत के साथ साथ सिंध क्षेत्र में भी चक्रवर्ती हवा के दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी भरी हवा भी पहुंच रही है जिसके चलते इस साल मॉनसून सामान्य से बेहतर बेहतर रहने का अनुमान लगाया जा रहा है .
गर्मी से मिलेगी राहत
पश्चिमी विक्षोभ व बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आते ने में भरी हवाओं के कारण उत्तर भारत व महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में आंधी और मेघ गर्जना के साथ हल्की बारिश के दौर अब जारी रहेगा। इसके चलते तेज गर्मी से नोएडा व दिल्ली के क्षेत्रों को राहत मिलेगी।