सरकार से मांगा जवाब
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीजन की कमी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है । हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा है कि सरकार के ख़िलाफ़ क्यों न अवमानना की कार्यवाही शुरू की जाए क्योंकि आदेश के बावजूद भी दिल्ली को उसकी जरुरत के हिसाब से ऑक्सीजन दिलवाने में वह नाकाम रही है।
दिल्ली सरकार की माँग
दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी के चलते लोगों की जान जा रही है वहीं दिल्ली सरकार की मांग के बावजूद भी केन्द्र सरकार ने उनके द्वारा मांगी गई जरुरत के हिसाब से ऑक्सीजन केन्द्र द्वारा मुहैया नहीं कराई गई है। जिसको लेकर हाईकोर्ट ने आज केन्द्र सरकार को फटकार लगाई।
जरूरत के हिसाब ने नहीं भेजी जा रही आॅक्सीजन
दिल्ली सरकार ने केन्द्र से लगभग 750 एमटी ऑक्सीजन की मांग की थीl जिसे केन्द्र द्वारा हाईकोर्ट की फटकार के बाद 500 कर दिया गया था। लेकिन समय पर ऑक्सीजन की मांग पूरा न करने के कारण अब दिल्ली में मौजूदा ऑक्सीजन की ज़रुरत 900 mt बताई जा रही है। दूसरी तरफ केन्द्र सरकार द्वारा लगातार ऑक्सीजन की कमी को पूरा न कर पाने की स्थिति में राज्य में लोगों की मृत्यु का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।