दिल्ली में 6,000 छात्रों का डीएसईयू करेगा नामांकन

दिल्ली में शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (डीएसईयू) 6,000 छात्रों का नामांकन करेंगे। डीएसईयू के अधिकारी विभिन्न कौशल और उद्यमिता कार्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूलों का दौरा करेंगे।

Images 24 दिल्ली में 6,000 छात्रों का डीएसईयू करेगा नामांकन, विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए नहीं करनी पड़ेगी भागदौड़ बोले मनीष सिसोदिया

विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए नहीं करनी पड़ेगी भागदौड़ 

मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। डीएसईयू के अधिकारी दिसंबर और जनवरी में स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों का एप्टीट्यूड टेस्ट लेंगे, जिसके आधार पर छात्रों को यूनिवर्सिटी में दाखिला मिल जाएगा।

दिल्ली में 6,000 छात्रों को DSEU प्रवेश देगा, जिनमें से 4,500 छात्र डिप्लोमा पाठ्यक्रम और 1,500 छात्र डिग्री पाठ्यक्रम का अध्ययन करेंगे।

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.