पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दीवाली के बाद दिल्ली में प्रदूषण का स्तर पांच साल में सबसे कम रहा है. वह मंगलवार को सचिवालय के बाहर सड़कों पर पानी का छिड़काव करने के लिए मोबाइल एंटी स्माग गन को हरी झंडी दिखाने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कुल 150 मोबाइल एंटी स्माग गन तैनात की गई हैं।

सभी 70 विधानसभा में दो-दो गन से छिड़काव कराया जाएगा। उन्होंने कहा, दिल्लीवासी बधाई के पात्र हैं कि उनके सहयोग से इस दीवाली के अगले दिन पिछले वर्ष की तुलना में प्रदूषण में 30 प्रतिशत की कमी आई है, यही नहीं, आठ साल की तुलना में सबसे कम भी इस बार प्रदूषण रहा है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) पिछले वर्ष 462 की तुलना में इस वर्ष 303 है। उन्होंने कहा, लोगों ने इस साल सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मानते हुए पटाखे भी न के बराबर जलाए। इसकी वजह से दिल्ली में प्रदूषण में कमी दर्ज की गई है, आगे भी सहयोग की अपेक्षा है।

Lov Singh

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे lov@gulfhindi.com पर

Leave a comment

Cancel reply