दिल्ली में रहने वाले और मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. अभी अभी मिली जानकारी के अनुसार द्वारिका से राजीव चौक जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
द्वारिका से राजीव चौक के बीच एक तकनीकी खराबी सामने आई है जिसके वजह से लगभग डेढ़ घंटे से मेट्रो सेवा प्रभावित रही है और इसके वजह से कई स्टेशनों पर भारी भीड़ का भी सामना लोगों को करना पड़ रहे हैं.
तकनीकी खराबी की वजह से सामान्य संचालन के जगह देरी से मेट्रो सेवाएं संचालित हो रही हैं और इसके वजह से अक्षरधाम से बाराखंबा पहुंचने में लोगों को लगभग 1 घंटे या उससे थोड़ा ज्यादा तक का वक्त लग रहा है.`
द्वारका से राजीव चौक के बीच तकनीकी खराबी के चलते करीब एक डेढ़ घंटे से मेट्रो सेवा प्रभावित र । कई स्टेशनों पर भारी भीड़। देरी से चल रही है मेट्रो। अक्षरधाम से बाराखंभा पहुंचने में लग रहा है एक घंटे तक का समय।