दिल्ली के वसंत विहार इलाके से एक बड़ी खबर आई है और फिर से तेज रफ्तार और लग्जरी गाड़ियों के शौकीन ने 1 घरेलू कामगार की जिंदगी सड़क पर ले ली है इस खबर की पूरी विस्तार जानकारी हमारी टीम के साथ जानिए।
एक अति तेज रफ्तार से चल रहे रईस जाते मर्सिडीज कार से वसंत विहार इलाके में एक स्कूटी चलाने वाले व्यक्ति को इतने तीव्र गति से दुर्घटना ग्रसित कर दिया कि उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई है जांच पड़ताल में यह मालूम चला कि स्कूटी चलाने वाला महाशय घरेलू कामगार था जो लोगों के घर में अलग-अलग काम कर अपनी रोजी-रोटी चलाता था.
टक्कर इतनी भयानक और जबरदस्त थी की अस्पताल ले जाने से पहले ही मौके पर ही घरेलू कामगार की मृत्यु हो चुकी थी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि गाड़ी वाले को और गाड़ी की अन्य जानकारियां हासिल की जा चुकी है लेकिन अभी वह गिरफ्त से दूर है और भागा हुआ है.
इस घटना पर आगे की जानकारी और डेवलपमेंट के लिए आप हमारे पोर्टल से जुड़े रहें दिल्ली ब्रेकिंग पढ़ते रहे
A fast speeding mercedes has snuffed out the life of a scooty rider in Vasant Vihar. Accused driver is identified, but on the run. The rider of scooty was a domestic help, killed on the spot.