दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत
हमारे पास दो वैक्सीन है एक कोविशील्ड और एक कोवैक्सीन। दोनो कंपनियों को हमने 67,00000 डोज़ देने का निवेदन किया है। हमने कहा है कि ये वैक्सीन हमें अगले 3 महीने के अंदर उपलब्ध कराएं। हमारा पूरा प्रयास है कि अगले 3 महीने के अंदर दिल्ली के सभी लोगों को टीका लगा दिया जाए।
कल कतार में न लगे लोग
1 मई से 18 से 44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन होना है। अभी तक वैक्सीन हमारे पहुंची नहीं है। हम लगातार कंपनी के टच में हैं। कल या परसों तक वैक्सीन आ जाएगी। कल सेंटर्स में लाइन में ना लगें, ताकि भीड़ ना लगे। जैसी ही वैक्सीन आएगी, हम इसकी घोषणा करेंगे। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप कल केंद्रों पर कतार में न लगें। जैसे ही टीके आते हैं, हम उचित घोषणा करेंगे। इसके बाद ही नियुक्तियों वाले लोग केंद्रों पर आना शुरू कर सकते हैं।
सी एम केजरीवाल ने कहा
हमने दोनों कंपनियों से अनुरोध किया है कि वे हमें अगले 3 महीनों में 67 लाख खुराकें उपलब्ध कराएं। दिल्ली सरकार इसके लिए भुगतान करने के लिए तैयार है। दिल्ली के लोगों को मुफ्त टीके दिए जाएंगे। हम यह देखने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं कि दिल्ली के लोगों को अगले 3 महीनों में टीका लगाया जाए।