दिल्ली समेत देशभर में कोरोना क्या लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को लगातार दूसरे दिन करीब 3500 से अधिक कोरोना के नए मामले देखने को मिले हैं। वहीं 10 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 6.72 लाख के पार हो गया है। इसके साथ ही पॉजिटिव रेट भी 4.82 फीसदी बढ़ा गई है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अनुसार दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे। वहीं कोरोना टैस्टिंग अन्य राज्य के मुकाबले सबसे अधिक दिल्ली में हो रही है। हालाँकि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शुक्रवार को लाँक डाउन की अटकलों को दरकिनार कर दिया था।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में 3567 ने केस मिले हैं। रिपोर्ट के अनुसार, आज 2904 मरीज कोरोना मुक्त होकर अपने घरों को भी लौट गए, जबकि कल यह संख्या 2084 थी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 6,72,381 हो गई है और 6569 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में कुल 79,617 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 57,296 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 22,321 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए।